Skip to contentसावन हल्लौरी ने पढ़ा अलवेदाई कलाम
Amir Rizvi
डुमरियागंज सिद्धार्थ नगर
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के क़स्बा हल्लौर चांदनी चौक इतरत गंज मे शब्बेदारी का आयोजन मोजिज़ क़र्बलाई की जानिब से किया गया।
मजलिस को आली जनाब मौलाना महफूज़ हुज्जत किब्ला ने पढ़ा मरसिया खानी हैदरे कर्रार और उनके हमनवा ने पढ़ा
फिर नौहा मातम का सिलसिला शुरु हुआ जिसमे नायाब रिज़वी लखनऊ, सावन हल्लौरी ,खुलूस हल्लौरी ,लकी हल्लौरी, मोहम्मद मोजिज़ ,अमन मोहम्मद ने कलाम पढ़ा दस्ते ने जमकर मातम किया आखिर मे मोजिज़ क़र्बलाई ने अलवेदाई कलाम पेश किया ।
इस शब्बेदारी मे अल्लामा इतरत हल्लौरी अवार्ड साकिब हल्लौरी अवार्ड जमाल हल्लौरी अवार्ड दिया गया जिसमे मौलाना महफूज़ हुज्जत किब्ला को अल्लामा इतरत हल्लौरी अवार्ड दिया गया ।
साकिब हल्लौरी अवार्ड हैदरे कर्रार मरसिया खा को दिया गया डा वजाहत रिज़वी को जमाल हल्लौरी आवार्ड दिया गया।
शब्बेदारी मे अरमान फरमान सलमान रहमान छोटे रिज़वी अमन मोहम्मद सोनू अली मोनू संजय बाबा ,आमिर रिज़वी अब्बास ,जानू ,रानू ,रौनक शिकोह ,रिशनू रिज़वी जैन आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!