Skip to content
kapilvastupost
गुरुवार को शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रमवापुर खास में ग्राम प्रधान ज़फर आलम की अध्यक्षता में गाँव के प्रा०वि० रमवापुर खास स्थित कार्यालय / परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण सर्वे 2024 के तहत ग्रामीणों की खुली बैठक बुलाई गई।
उन्मुखीकरण गोष्ठी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र व्यक्तियों के चयन पर बिस्तृत चर्चा किया गया, जिससे बेघर परिवार, शून्य कमरों की संख्या वाले परिवार, एक और दो कमरों की कच्ची दीवार के मकान में रहने वाले परिवार, कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवारों को पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जा सके
बैठक को लेकर ग्राम प्रधान जफ़र आलम ने बताया कि बैठक की पूर्व सूचना ग्रामीणों को दी गई थी, जिससे बैठक के दिन ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण उपस्थित होकर अपना नाम सूची में सम्मिलित करवा सकें और उन्हे सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल पीएम आवास का लाभ मिल सके।
साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए सचिव निशा श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई है। पात्रता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को आवास दिया जाएगा। सरकार के द्वारा दिए गए मानक के आधार पर सभी पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास सूची में चयनित किया जा रहा है।
बैठक के दौरान ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती निशा श्रीवास्तवा, रोजगार सेवक कुलदीप गिरी, पंचायत सहायक कृष्ण मोहन गिरी, दिनेश यादव, सूर्यभान यादव, मो रफीक, सईद, अकबर, अजहर, खेदू, गुड्डू चौधरी, अजय चौधरी, आंगनवाड़ी चन्द्र प्रभा , शान्ति यादव, इंद्रावती, मनोज कुमार, सुन्दरी, रीता, सुनीता, रामकुमार, सत्तार , कल्लू , सफाई कर्मचारी सुखबली सहित भारी संख्या में सम्मानित ग्राम वासियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
error: Content is protected !!