Skip to content

जिलाधिकारी ने इटवा ITI-डिग्री कॉलेज वा राजकीय डिग्री कॉलेज बिस्कोहर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश, बोले-लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुनील श्रीवास्तव
इटवा में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और बिस्कोहर नगर निकाय क्षेत्र में बन रहे राजकीय डिग्री कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने दोनों स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और उन्हें शीघ्र पूरा कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद ही भवन को हैंडओवर किया जाए।
जिलाधिकारी ने समय पर और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के संबंध में भी स्पष्ट निर्देश दिए।राजकीय डिग्री कॉलेज बिस्कोहर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भवन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और यहां भी थर्ड पार्टी सत्यापन कराने की बात कही।
उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंता से मुलाकात की और शेष बचे कार्यों को समय पर और सही तरीके से पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने साथ ही अभिलेखों की जांच की और शीघ्र कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था के अधिकारी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने दोनों परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष जताया और आगे के कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।