ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो हम लोग जिल मुख्यालय पर करेंगे धरना-प्रदर्शन।

Sunil Kumar 

तहसील इटवा क्षेत्र के ग्राम धन्धरा में बिजली आपूर्ति की खराब स्थिति से ग्रामीण परेशान हैं। कम क्षमता के ट्रांसफार्मर से आए दिन बिजली गड़बड़ी होती है और आपूर्ति बाधित हो जाती है। मंगलवार को ट्रांसफार्मर के पास ग्रामीण एकत्रित हुए।

नारेबाजी करते हुए ट्रांसफार्मर की क्षतिवृद्धि की मांग को लेकर आवाज उठाई। ग्रामीणों में मोहम्मद अली, जोखू यादव, तुलसी यादव, जफर हुसैन, मजहर, अमरुल्लाह, बरकत मुस्तफा, अहमद हुसैन सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव के पश्चिम दिशा में 25 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।

इसी पर विभाग ने 80 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दे दिया है। लोड अधिक होने के कारण रात में लो-वोल्टेज की समस्या पैदा होती है तो फाल्ट भी होते रहते हैं। स्थिति ये रहती है कि बिजली रहने के बाद भी पंखे की हवा लोगों को नहीं मिल पाती है।

ग्रामीणों ने बताया कि समस्या की जानकारी क्षेत्रीय सांसद को दी गई थी, उन्होंने अधिशासी अभियंता सिद्धार्थनगर को क्षमता वृद्धि के लिए पत्र भी लिखा, इसके बाद भी अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो वे लोग जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

एसडीओ विद्युत इटवा ने सुनील कुमार श्रीवास्तव को बताया कि स्टीमेट बनाकर डिवीजन कार्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिले ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post