Skip to content
तेज रफ्तार वाहन से पिछले एक हफ्ते में कई लोग हुए दुर्घटना का शिकार
सुनील श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर, जिले से लेकर छोटे-छोटे कस्बो की बिगड़ती यातायात व्यवस्था और फर्राटा मारते वाहन अब जानलेवा साबित होते जा रहे हैं। ऐसे ही पिछले एक हफ्ते में इटवा के अलग-अलग रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने किसी के घर के दो लोग तो किसी घर के इकलौते चिराग को निगल लिया।
अब इन घरों में केवल अपने लाल को याद करके आंसू बहा रहें है । आपको बता दें कि जिले से लेकर छोटे-छोटे शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी आए दिन सिर जोड़ कर बैठते हैं, लेकिन जिले में वा छोटे-छोटे शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की जगह और बिगड़ती जा रही है।
शहर की सड़कों पर जहां नाबालिग वाहन दौड़ा रहे हैं। वहीं सड़कों पर तेज गति से भागते वाहनों से आए दिन होने वाले हादसों में किसी की जान जा रही है तो कोई अपाहिज हो रहा है।
बीते रोज इटवा थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने भिलोरी राम अवतार राइस मिल के बीच हाईवे पर बाइक को जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार मृतक वीरू उर्फ बालक पुत्र सुफल 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी ।
तो वही जिले के डुमरियागंज थाना अंतर्गत बेवां चौराहा पर मंगलवार की सुबह एक वृद्ध महिला और एक युवक ट्रक की चपेट में आ गए थे। जिसके चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई थी,आखिरकार इसका कारण तेजरफ्तार वाहन ही हैं ।
आपको बता दें कि जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस का भारी-भरकम अमला सड़कों पर तैनात नजर आता है। लेकिन यह अमला तेज गति से सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर लगाम नहीं लगा पाता है।
चौराहों पर खड़े यातायात पुलिस के जवान भूत बने खड़े रहते हैं और वाहन चालक तेज गति से फर्राटा मारते हुए उनके आंखों के सामने से निकल जाते हैं। सबसे अफसोस की बात यह है कि क्या यातायात पुलिस केवल ऐसे वाहन चालकों को अपना शिकार बनाती है, जिससे उनकी कमाई हो सके।
शहर में ऐसे नजारे प्रत्येक चौराहे पर देखे जा सकते हैं। यातायात पुलिस की इस लापरवाही का खामियाजा आम वाहन चालकों को उठाना पड़ता है और वह तेज रफ्तार दौडऩे वाले वाहनों के शिकार होकर अपनी जान गवां बैठते हैं।
किसी की मौत भी यातायात पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। भरवटिया बाजार निवासनी चंपा देवी (69) वर्षीय पत्नी वासुदेव जयसवाल की मृत्यु हो गई। अब यह देखना है कि क्या तेज रफ्तार वाहनों पर पर पुलिस अंकुश लगा पाती है या नही।
error: Content is protected !!