55 लाख की लागत से महात्मा गांधी मिनी ग्रामीण स्टेडियम का सांसद ने किया भूमिपूजन

Amir Rizvi 

सिद्दार्थनगर भनवापुर क्षेत्र के सिकटा ग्राम सभा में 5120वर्ग मीटर में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महात्मा गांधी मिनी ग्रामीण स्टेडियम का भूमि पूजन सांसद जगदम्बिका पाल के,द्वारा शुक्रवार को उद्घाटन किया गया।

सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि इस मिनी स्टेडियम के बनने के बाद क्षेत्र में युवाओं को विभिन्न खेल कूद के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे देश व परदेश में जायेंगे। जिससे यहां के युवकों को अपनी क्षमता बढ़ाने का मौका मिलेगा।

यहां के खिलाड़ी प्रदेश और देश स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे ।

बीडीओ भनवापुर आलोक दत्त उपाध्याय ने बताया कि किसान इन्टर कालेज के बगल सिकटा मे 5120 बर्ग मीटर में 55 लाख की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम में बाउंड्री वॉल, मुख्य भवन रेसिंग ट्रैक,योगा सेन्टर, ओपेन जिम फुटबाल, क्रिकेट का ग्राउंड, कपड़ा बदलने का कमरा आदि का निर्माण होगा।

इसका निर्माण ग्राम पंचायत ,क्षेत्र पंचायत, जिलापंचायत तीनों के सहयोग से बनेगा ।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा , सच्चिदानंद पान्डेय, सुधीर कुमार तिवारी,मार्कण्डेय पान्डेय , ज्ञानप्रकाश सिंह जिलापंचायत सद्स्य प्रतिनिधि,बब्बू तिवारी ,राम कृपाल चौधरी, राम तेज शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि सतीष कुमार,संजय सिंह,चन्द्र प्रकाश मिश्रा,ओमप्रकाश तिवारी,केशव सिंह, विनोद कुमार वर्मा,माधव सोनी, मस्त राम यादव, सोनू सिंह, धर्म वीर सिंह,झीन सोनी,गुड़िया पान्डेय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post