Skip to contentMahendra Kumar Gautam
बांसी सिद्धार्थ नगर
शासन प्रशासन चाहे जितना हाथ पैर मार ले लेकिन सिस्टम में बैठे भ्रष्ट लोगो के चलते विकास के जगह विनाश ही नजर आता है।
मिली जानकारी के मुताबिक मिठवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपरा भईया में विकास इतने चरम पर है कि नेशनल हाईवे से गांव में जानें वाले सभी रास्ते जबरदस्त गड्ढे से परिपूर्ण हैं और तो और जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने वाली खुदाई भी कोढ़ में खाज बन गई है।
जिस से गुजरने वाले अकसर लोग चोटहिल होकर हॉस्पिटल पहुंच रहें हैं लेकिन जिम्मेदारों को इस से कोई फर्क नहीं पड़ता।
गांव के सभी रास्ते चाहे वह गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं लेकिन सचिव और प्रधान द्वारा राबिश रोड़ा डालने के नाम पर हजारों रुपए खर्च हो गए लेकिन मौके पर एक धेला खोजने पर राबिश और रोड़ा नही मिल रहा।
जिस से गांव के रास्तों की स्थिति जस की तस बनी हुई है और लोग प्रतिदिन चोटिल होकर इलाज करवा रहे हैं।
इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
error: Content is protected !!