Siddhartha nagar – शिवपति महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा धरना एवं विरोध प्रदर्शन

सरताज आलम शोहरतगढ 

आल इण्डिया फेडेरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एण्ड कालेज, टीचर्स आर्गनाइजेशन(ए0आई0फुक्टा) के आवाहन पर फुफक्टा एवं सुआम्टा के निर्णय के अनुसार शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर के सभी शिक्षक, देश व प्रदेश के अन्य सभी सहायता प्राप्त/अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर शुक्रवार दिनांक 20.9.2014 को धरना प्रदर्शन किये।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व शिक्षक दिवस (5.9.2024) के दिन भी देश व प्रदेश के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शान्तिपूर्ण ढंग से अपने-अपनेमहाविद्यालयों में अध्ययन अध्यापन का कार्य दिया था।

यह धरना केन्द्र साकार के शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरोध में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से निम्न मांगे रखी गयीं –
1. NEP-2020 को निरस्त किया जायें।

2. शिक्षा पर बजट का आवन्टन बढ़ा‌कर 10% किया जायें।

3. NEET, CUET एवं अन्य केन्द्रीयकृत परीक्षाओं को हटाया जायें क्योंकि जहां एक ओर यह राज्यों की भूमिका को समाप्त कर रहीं तो वहीं संविधान के संघीय ढांचे के भी विरुद्ध है।

4. पुरानी पेंशन को बहाल किया जायें और साथ ही साथ केन्द्र-राज्य के सभी शिक्षकों की रिटायरमेंट आयु एक समान की जायें।

5. एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के लिए पीएचडी की अनिवार्यता CAS के तहत समाप्त की जायें।

6. महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए संकाय विभाग कार्यक्रम बहाल किया जायें।

7. शिक्षा तक उनकी बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग और छात्राओं की ट्यूशन फीस माफ की जायें।

8.शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में आठवें वेतन आयोग का गठन दिया जायें।

9.देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में स्वायत्तता एवं लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को मजबूत किया जायें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post