राष्ट्रीय हलवाई संघ की होली मिलन समारोह सम्पन्न

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय हलवाई संघ की होली मिलन समारोह कार्यक्रम शुक्रवार को मुख्यालय स्थित मोदनवाल लॉज में सम्पन्न हुआ।
होली मिलन समारोह में जनपद के हलवाई समाज के अलावा गोरखपुर क्षेत्र एव बस्ती क्षेत्र के स्वजातीय बंधुओ ने हिस्सा लिया। होली मिलन समारोह में हलवाई बिरादरी को एकजुटता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील मोदनवाल ने कहा कि हलवाई बिरादरी को आगे बढ़ कर अपने बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दिया जाय तो हमारी बिरादरी भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह समारोह सिर्फ इसलिए अगोजित की गई है की सभी स्वजातीय बन्धु एक होकर एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होकर हर समस्या का समाधान निकालें।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल ने कहा कि सभी स्वजातीय बंधु एक होकर रहे जिससे हमें कोई भी शोषित न कर सके। शिक्षा के साथ साथ राजनीति में भी अपने समाज को आने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश प्रभारी अनूप मोदनवाल ने कहा कि अभी तो यह शुरुवात है आगे और अच्छे कार्यक्रम किये जायेंगे जिससे समाज हमारा सकारात्मक रूप से आगे बढ़ सके।

प्रदेश महासचिव पंकज मोदनवाल ने कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि स्वजातीय बंधुओ को इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ मोदनवाल ने कहा कि अब हलवाई बिरादरी की जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे हमारी बिरादरी जागरूक हो सके और अपने समाज का अच्छे से नेतृत्व हो सके।

कार्यक्रम आयोजक गोपाल जी मोदनवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत कर सभी का अभिवादन किया। बस्ती मण्डल अध्यक्ष साजन मोदनवाल, गोरखपुर मंडल अध्यक्ष संतोष मोदनवाल, राजकुमार मोदनवाल, किरन मोदनवाल, काम्या मोदनवाल, गीता मोदनवाल, पूनम मोदनवाल, सन्ध्या,

वंदना, मनसा मोदनवाल, कुश मोदनवाल, विनोद मोदनवाल, लाल जी मोदनवाल, केदार मोदनवाल, हरिश्चंद्र मोदनवाल, राज कुमार मोदनवाल, प्रदीप मोदनवाल, बेचन मोदनवाल, संदीप, अमरदीप, मनीष, रवि मोदनवाल, वैजनाथ मोदनवाल, अवधेश मोदनवाल सहित भारी संख्या में हलवाई बिरादरी के लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post