वित्त एवं लेखाधिकारी ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

कलीमुल्लाह खान
सिद्धार्थनगर 25 मार्च। जनपद सृजन के बाद पहली बार किसी वित्त एवं लेखाधिकारी ने कार्यालय से निकलकर परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं से शैक्षिक संवाद कर उनके शैक्षिक स्तर की जानकारी ली, तथा संतोष व्यक्त किया।

वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा, निलोत्तम चौबे ने विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक देवरा चौधरी व बूड़ा में हो रहे वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कक्षा कक्षों में हो रहे शांति एवं शुचितापूर्ण तरीके से वार्षिक परीक्षा पर संतोष व्यक्त किया, तथा प्रधानाध्यापक की प्रशंसा की।

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह के आकर्षक स्वच्छ एवं सुंदर विद्यालयी परिवेश को देखकर उन्होंने कहा कि शिक्षक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी यदि संघठनीय दायित्वों के साथ साथ अपने मूल दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें, जैसा कि यहां देखने को मिल रहा है तो ऐसे पदाधिकारी निश्चित ही प्रशंसा के पात्र है और अपने संवर्ग और समाज के लिए आदर्श हैं।

निरीक्षण के दौरान लेखाकार रवि कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह, महेश प्रसाद, संगीता कन्नौजिया, बैतुल्लाह, मोहम्मद काशिफ, राम बचन, ,सरस्वती, निर्मला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post