सिद्धार्थ नगर – विश्वविद्यालयो, महाविद्यालयो में छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे उत्पीड़न, फीस वृद्धि, हॉस्टल फीस वृद्धि, पेपरलीक, छात्रवृत्ति, छात्र संघ चुनाव एवं प्रदेश में ध्वंस कानून व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के निर्देश पर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन को छात्र सभा के जिला अध्यक्ष विष्णु उमर के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पर छात्र सभा के साथ साथ फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर के विश्वविद्यालयो, महाविद्यालयो में छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे उत्पीड़न, फीस वृद्धि, हॉस्टल फीस वृद्धि, पेपरलीक, छात्रवृत्ति, छात्र संघ चुनाव एवं प्रदेश में ध्वंस कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रभारी खुर्शीद अहमद खान ने कहा कि “देश में जब से भाजपा की सरकार आयी है छात्रों_नौजवानों के हक को छीना जा रहा है भाजपा सरकार में गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।

सरकार PDA परिवार से जुड़े छात्र नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं देनी चाहती है। लगातार पेपर लिक की घटनाओं से प्रतियोगी छात्र हताश, निराश और परेशान हैं सोची समझी रणनीति के तहत पेपर लीक, फीस वृद्धिकिया जा रहा है। जिससे पीडीए के युवाओं को नौकरी और रोजगार न देना पड़े।

छात्र सभा के जिला अध्यक्ष विष्णु उमर ने कहा कि
“भाजपा सरकार की नीतियां छात्र नवजवान विरोधी है, सरकार को पीडीए परिवार से आने वाले छात्र-छात्राओं के हाथों में कलाम के जगह हथकड़ी देखना अच्छा लगता है।

भाजपा सरकार छात्रों नौजवानों के अधिकारों पर चौतरफा हमला कर रही है। सरकार शिक्षा का निजीकरण और व्यवसायिकरण को बढ़ावा दे रही है।

सरकार की गलत नीतियां की वजह से कई बेगुनाह आज जेल में बंद है उनके सपनों और भविष्य को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया जिस की समाजवादी छात्र सभा घोर निंदा करती है।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष जय प्रताप यादव, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हारुन, विजय चौधरी, छात्र सभा के जिला महासचिव नागेश्वर मिश्रा, इरशाद खान, सलीम अहमद, रियाज अहमद, इदरिशी, अजीम खान, इरफान खान, नबी रहम, मनीष यादव, राजेश यादव, रमेश यादव, यश शुक्ला, अजहरुद्दीन, अब्दुल कमाल सहित फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग की उपस्थिति रहीं।

error: Content is protected !!
14:52