सिद्धार्थ नगर – बढ़नी कस्बे में किराना स्टोर के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

दुकान का कुछ सामान बाहर फेंक कर एवं नगदी लेकर हुए फरार, पीड़ित ने दी पुलिस को सूचना —

Kapilvastupost

बढ़नी सिद्धार्थनगर ।

नगर पंचायत बढ़नी बसस्टाप तिराहे के पास स्थित एक किराना स्टोर की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने कुछ सामान बाहर फेंक कर गल्ले में रखा नकदी सहित लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।
दुकान का संचालन करने वाले राजेश कुमार यादव ने बताया कि बढ़नी बस स्टॉप तिराहे पर हमारी एक किराना व जनरल स्टोर की दुकान है। रोजाना की तरह गुरुवार की रात को भी वह दुकान बंद कर घर चले गए थे।

शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा का शटर का ताला टूटा हुआ है। शटर उठा कर देखा तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। गल्ला में रखा 3 से 4 हजार रुपये गायब थे। मिलान किया तो हजारों रुपये का सामान भी गायब था।

राजेश ने दुकान में चोरी होने की जानकारी तत्काल 112 नंबर पर काल करके पुलिस को दी। दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है। बताया जाता है कि बस स्टॉप तिराहे पर पुलिस की ड्यूटी भी रहती है और पुलिस गस्त को लेकर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

पीड़ित का कहना है कि मैंने एक लिखित शिकायती पत्र पुलिस चौकी बढ़नी को देकर कार्रवाई का मांग किया है।
उक्त संबंध में चौकी प्रभारी बढ़नी सभाशंकर यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी उचित कार्रवाई होगी की जायेगी।

ढेबरुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। थाने पर अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। पीड़ित अगर मामला दर्ज करवाना चाहेगा, तो जरूर मुकदमा लिखा जायेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post