जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थनगर। जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 3780 के सापेक्ष पूर्ति 2277 है एवं 626 समूहों को सी0सी0एल0 दिया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत दिसम्बर 2021 तक प्राप्त कुल आवेदन पत्र 13260 के सापेक्ष 88.22 करोड़ स्वीकृत किया गया है जिसके सापेक्ष 83.56 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानो को फसल बीमा का लाभ दिलाया गया है अवशेष छूटे हुए लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जायेगा। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि किसानों/व्यापारियों को किसी भी प्रकार से अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह,डी.सी. एन.आर.एल.एम. योगेन्द्र लाल भारती, लीड बैंक अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबन्धक नौगढ़ तथा समस्त बैंको के शाखा प्रबन्ध आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post