विद्यालय की मनमानी से अभिभावक परेशान, डीआईओएस को शिकायती पत्र

democrate
सिद्धार्थनगर। मुख्यालय स्थित बाल शिक्षा सदन इंटर कालेज की मनमानी से अभिभावक परेशान है। आलम यह है कि फीस जमा करने के बाद भी एक बच्ची को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। विद्यालय के मनमानी के खिलाफ अभिभावक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

काशीराम आवासीय कालोनी निवासी रामनरायन ने शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी पुत्री बंदना कुमारी ने बाल शिक्षा सदन इंटर कालेज में प्रवेश के लिए रजिस्टेªशन कराया था। विद्यालय द्वारा रजिस्टेªशन के समय ही फीस भी जमा करा लिया गया लेकिन प्रवेश पत्र नहीं दिया गया।

बताया जाता है कि विद्यालय की मनमानी से बंदना बोर्ड की परीक्षा में नहीं बैठ पायी और उसका पूरा साल बर्बाद हो गया। बकौल राम नरायन विद्यालय तंत्र का कहना है कि बंदना का कक्षा 11 का रजिस्टेªशन नहीं हुआ है और तो और कक्षा 12 में भी नामाकरण भी नहीं हुआ है।

इस सिलसिले में जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नरायन मौर्या का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। उसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post