शोहरतगढ़ और पानी संस्थान के सहयोग से मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन
निज़ाम अंसारी
शुक्रवार 25 मार्च 2022 को शोहरतगढ़ ब्लॉक के संतोरा गाँव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ और पानी संस्थान अयोध्या के संयुक्त प्रयास से एक मेगा कोविड -19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें गांव के तमाम छूटे और वंचित समुदाय के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया जिसमें कुल 86 लोगों को टीकाकृत किया गया ।
टीकाकरण कैम्प में 28 लोगों ने प्रथम डोज और 58 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया । बताते चलें कि पानी संस्थान अयोध्या द्वारा जिले के 8 ब्लॉकों में CHC/PHC के सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शोहरतगढ़ ब्लॉक में भी यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रभाकर मिश्रा जी ने बताया कि हमारा प्रमुख उद्देश्य शोहरतगढ़ ब्लॉक के दूर-दराज़ के गांवों के वंचित समुदाय के लोगों तक अपनी पहुंच बनाना है तथा इस ब्लॉक को 100 प्रतिशत टीकाकृत करना है । गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता त्रिपाठी ने सुबह से ही गांव में घूम – घूम कर लोगों को कैम्प में आने की सूचना दिया और कैम्प में जाकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम मे BPM प्रभाकर मिश्रा , ANM इंद्रावती सिंह एवं मौसम अम्बेडकर , CHO प्रियंका चतुर्वेदी, आंगनबाड़ी गीता त्रिपाठी, CRP चाँदनी एवं करन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे ।