अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार की मौके पर मौत
एस खान
इटवा । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पेड़ारी गांव के मोड़ पर अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।
थानाध्यक्ष रामकृपाल शुक्ला ने बताया कि डुमरियागंज निवासी तुर्ली पुत्र रहमतुल्लाह (22) बिस्कोहर कस्बे में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया थे , शनिवार 1 बजे अपने घर लौट रहे थे, तभी पेड़ारी गांव के पास मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पुल के पास पेड़ से जा टकराई। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।