बर्डपुर नोडल शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

कलीमुल्लाह खान
सिद्धार्थनगर 26 मार्च। विकास क्षेत्र बर्डपुर के सभी विद्यालयों के नोडल बने प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापको का एक दिवसीय प्रशिक्षण समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर के सभागार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षक के रूप में स्पेशल एजुकेटर सतीश चन्द्र ने प्ले स्टोर से सभी शिक्षकों को समर्थ ऐप लोड कराकर सभी विशिष्ठ आवश्यकता वाले बच्चों का विवरण अपलोड करने की जानकारी दी।

फिजियोथैरेपिस्ट डॉ0 खुर्शीद आलम ने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लक्षण एवं पहचान के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी दी। तथा एआरपी हिंदी सुनील कुमार गौतम ने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें सामान्य बच्चों की तरह विद्यालय में प्रवेश करने का सुझाव दिया।

प्रभारी जिला समन्वयक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि सभी विशिष्ठ आवश्यकता वाले बच्चों का सबसे पहले आधार कार्ड बनाने और बच्चे के नाम से बैंक में खाता खुलवाने हेतु अभिवावक से कहा जाए तथा विकलॉग प्रमाण पत्र बनवाकर उसका डाटा समर्थ ऐप पर लोड किया जाए, जिससे कि शासन द्वार भेजी जाने वाली सभी आर्थिक लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने विशिष्ठ आवश्यकता वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। तथा अगले सप्ताह शुरू होने वाले आगामी शैक्षिक सत्र के लिए शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कार्य योजना बनाने का सुझाव दिया। और 12 से 14 वय वर्ग के बच्चो को शत प्रतिशत कोविड का टीका लगवाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग देने का निर्देश दिया।

तथा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु ऑनलाइन फार्म अपलोड करने हेतु सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया।
बैठक के दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, बुद्धिराम, अब्दुल अजीज, शैलेंद्र कुमार मिश्र, महीउद्दीन, उमा, विद्या भारती, सुधा, शमशुल हक, शारदा देवी, सावित्री, अर्चना, रामसेवक, राजेश सिंह, सेराज अहमद, शब्बीर अनवर अंसारी, जग्गल प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post