सीमा पर पुलिस एव एसएसबी ने किया संयुक्त मार्च

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा ककरहवा कस्बे एव बॉर्डर पर शनिवार को मोहाना थाना की पुलिस एव एसएसबी 43वी वहीनी के सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने संयुक्त फ्लैग मार्च कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया।

इस सम्बंध में मोहाना थानाध्यक्ष निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया है। ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके।

इस सम्बंध में एसएसबी 43वी वाहीनी के असिस्टेंट कमाण्डेन्ट रूप लाल शर्मा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा एव देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से पेट्रोलिंग की जा रही हैं ताकि किसी प्रकार का कोई भी व्यक्ति खुली सीमा का दुरुपयोग न कर सके। पेट्रोलिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनों एव व्यक्तियों की संयुक्त टीम द्वारा गहनता से जांच भी की गई।

ज्वाइंट पेट्रोलिंग में असिस्टेंट कमाण्डेन्ट रूप लाल शर्मा, मोहाना थाना केप्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी दिनेश चन्द यादव, देश दीपक सिंह, जय प्रकाश शर्मा आदि के अलावा एसएसबी की कई जवान शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post