सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की 170 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ

सक्रियता एवं सजगता के साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र की ऑनलाइन की जा रही है मानिटरिंग

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में शनिवार को स्नातक स्तर पर पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुक्रम में सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हुई। प्रातः कालीन पाली में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सहित संबद्ध महाविद्यालयों में लगभग 170 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ हुआ।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में बनाए गए परीक्षा वार रूम का सघन निरीक्षण विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण टीम द्वारा प्रात काल से प्रारंभ हो गया था। स्वयं परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार पूरे समय में परीक्षा वार रूम में लगे जनपद वार स्क्रीन के माध्यम से निगरानी कर रहे थे।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने भी परीक्षा वार रूम का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्ड के माध्यम से निगरानी किया। निरीक्षण टीम को कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव में स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर व्यवस्थित नहीं मिलता है तो उस परीक्षा केंद्र को तुरंत इसकी नोटिस दी जाए।

और लापरवाही करने पर परीक्षा केंद्र को बदल दिया जाएगा। उन्होंने सभी केंद्र अध्यक्षों से आग्रह किया है कि परीक्षा के समय में किसी भी कीमत पर उनके यहां सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर डीवीआर बंद नहीं होने चाहिए। सभी केंद्राध्यक्ष नेटवर्क की व्यवस्थित व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित कर लें।

नकल विहीन परीक्षा और व्यवस्थित परीक्षा विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता है। परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया की प्रातः कालीन परीक्षा में कुछ परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे प्रॉपर नहीं चल रहे थे। तत्काल उन परीक्षा केंद्रों को दूरभाष के माध्यम से सूचित कर व्यवस्थित सीसीटीवी कैमरा संचालित करने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही प्रत्येक जिले में औचक निरीक्षण करने के लिए पर्यवेक्षक टीम बनाई गई है। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर पर्यवेक्षक टीम को उस केंद्र पर भेज कर सुचिता पूर्व परीक्षा प्रत्येक दशा में करा जाएगा। परीक्षा वार रूम के संयोजक डॉक्टर सत्येंद्र दुबे ने बताया कि निरीक्षण हेतु गठित टीम के सदस्य बहुत ही सक्रियता एवं सजगता के साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र की ऑनलाइन मानिटरिंग कर रहे हैं।

टीम का प्रयास है कि सभी केंद्रों पर सूचित पूर्ण परीक्षा संपन्न हो । इसलिए कहीं भी कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखाई देने पर तुरंत उसका संज्ञान लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post