प्रदेश में बढ़ते अपराध का ग्राफ कहीं न कहीं सरकार की विफलता को दर्शाती है कानून अपना काम जनता के लिए नहीं कर पा रहा है और न ही जनता का विश्वास और उनके कामों उनके अधिकारों की अनदेखी का यह नतीजा है।
शोहरतगढ़ तिरंगा तिराह पर कैण्डल जलाकर शिक्षक व कर्मचारियों ने जताया शोक।
सरताज आलम शोहरतगढ़
तहसील शोहरतगढ़ परिसर से शनिवार की शाम को शिक्षकों व कर्मचारियों ने अमेठी में हुये शिक्षक परिवार की हत्या पर कैण्डल मार्च निकाला।
कैण्डल मार्च तहसील से चलकर स्टेट बैंक, पुलिस पिकेट चौराहा, श्रीरामजानकी मन्दिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होते हुए स्टेशन रोड के गड़ाकुल स्थित तिरंगा तिराहा पहुंचा।
शिक्षकों व कर्मचारियों ने कैण्डल के साथ मौन धारण कर शिक्षक परिवार के शोक संवेदना प्रकट किया।
शिक्षकों व कर्मचारियों ने शान्तिपूर्ण तरीके से शोक सभा कर सरकार से शिक्षकों व कर्मचारियों के सुरक्षा की मांग कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान दधीचि कुमार, देवेन्द्र यादव, सच्चिदानन्द, पृथ्वी पाल, हरिश्चन्द्र, बृजेश, अरुण भारती, अरविन्द एडोकेट, अवधराम, सन्दीप कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार, दिवाकर कान्त, गणेश मिश्रा, अजय गौड़, पप्पू यादव, मुश्तन शेरुल्लाह, सन्तोष कुमार, संजीव राम, नागेन्द्र, सुजीत यादव, अमरेश कुमार, प्रीतम जैन, जितेन्द्र,राहु आदि लोग मौजूद रहें।
बताते चलें की अमेठी में एक ही शिक्षक परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।