Skip to contentसरताज आलम
जिले के विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत शुक्रवार को ढेकहरी, परसोंहिया, कठेला, सेवरा, औदहीं कला, अहिरौला, बसन्तपुर, खरिकौरा, मानपुर तुलसियापुर, ढेबरूआ सहित समस्त नगर पंचायत बढ़नी सहित दर्जनों गांवों में पहुंचकर चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने दुर्गा माता जी के पंडालों पर पहुंचकर दर्शन किया।
वहीं गांवों में लोगों से भ्रमण के दौरान मुलाकात भी किया। इस सम्बन्ध में चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में मूर्ति विसर्जन कराना प्रशासन की प्रमुख जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी जरूरी प्रबन्ध प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए।
सुरक्षा व्यवस्था अन्तिम बिन्दु तक सुनिश्चित रहे यही दुर्गा माता जी से प्रार्थना है।इस दौरान चेयरमैन सुनील अग्रहरि के साथ के साथ में बृजेश कुमार, रामराज, मुन्नु मौर्या, ध्रुव प्रसाद चतुर्वेदी, विनोद अग्रहरि, सूरज कुमार, सुनील रावत व अभिषेक यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
error: Content is protected !!