Kapilvastupost
बांसी-धानी मार्ग पर कोटिया गांव के पूरब पुल के पास शनिवार की देर शाम बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल का इलाज सिद्धार्थनगर मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जोगिया क्षेत्र के अमरिया गांव निवासी कमलेश (20) पुत्र रुदल शनिवार की देर शाम बाइक से सकारपार की तरफ से पेड़ारी की ओर जा रहा था।
वहीं खेसरहा क्षेत्र के पेड़ारी बुजुर्ग गांव निवासी धीरज गुप्त (19) पुत्र राजेश गुप्त छोटे भाई अंकुश गुप्त के साथ सकारपार की तरफ आ रहा था।
अभी वह कोटिया गांव के पूरब पुल के पास पहुंचे ही थे कि दोनों की बाइक टकरा गई।
इसमें धीरज व कमलेश घायल हो गए अंकुश को चोट आई। धीरज के परिजन उसे सिद्धार्थनगर एक निजी अस्पताल ले गए । जबकि कमलेश के परिजन पीएचसी बांसी ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार रात में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी है। तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।