siddhartha nagar – कबाड़ की दुकान पर बेच रहे थे 8 कुन्तल सरकारी किताबें, चार हुए गिरफ्तार

सरताज आलम
बांसी/सिद्धार्थनगर।

जिले के थाना कोतवाली बांसी पुलिस द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को निःशुल्क बांटने हेतु प्राप्त 8 कुन्तल से अधिक पुस्तकों को अवैध रूप से कबाड़ी के दुकान पर बेचने के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

मंगलवार को कोतवाली प्रभारी रामकृपाल शुक्ला को सूचना मिली कि सरकारी स्कूल के बच्चों को निःशुल्क बांटने हेतु प्राप्त पुस्तकों को अवैध रूप से मंगल बाजार स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेचा जा रहा है।

इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा कबाड़ी के दुकान वाले से पूछताछ की गयीं तो ज्ञात हुआ कि सरकारी स्कूल की किताबें बीआरसी बांसी के कार्यालय सहायक व चपरासी द्वारा बेची गयीं हैं।

वहीं दो नफर अभियुक्त कबाड़ी दुकानदार तथा 2 नफर अभियुक्त पुस्तक बेचने वाले को बीआरसी बांसी से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी अंकित कसेरा पुत्र अरूण कुमार कसेरा निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर, प्रतीक कसेरा उर्फ गोपाल पुत्र अरुण कुमार उर्फ बिहारी निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना कोतवाली बांसी, सहाबुद्दीन पुत्र स्व0 इस्लाम निवासी नेउरी थाना मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर तथा रामजस पुत्र चन्द्रभान निवासी प्रतापनगर बांसी को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post