सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों लोगों की जान जाती है – प्राचार्य प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह

सरताज आल
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों रानी लक्ष्मीबाई एवं स्वामी विवेकानन्द इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता पर “पोस्टर प्रतियोगिता” बुधवार अपराह्न 02:30 बजे से महाविद्यालय के लोअर हाल में आयोजन किया गया।

निर्णायक समिति सदस्य डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, डॉ0 अमित सिंह और डॉ0 प्रवीण कुमार के द्वारा प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से शुभलक्ष्मी एवं शायरीन खातून बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर अर्चिता बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर श्रेया गौतम बी0ए0 पंचम सेमेस्टर को विजयी घोषित किया गया एवं अर्चिता दूबे बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गयीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह ने की एवं अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता का उद्देश्य लोगों को सड़क पर सुरक्षित रहने के महत्व के बारें में शिक्षित करना है।

सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों लोगों की जान जाती है और इसका मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। सड़क पर चलते समय हमें हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए, सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए।

पैदल चलने वालों को ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करना चाहिए और सड़क पर बाईं ओर चलना चाहिए। इन नियमों का पालन करके हम न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राम किशोर सिंह, डॉ0 ए0के0 सिंह, मेजर डॉ0 मुकेश कुमार, डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 उमा शंकर प्रसाद यादव, राजू प्रजापति, डॉ0 सत्य नारायण दास, डॉ0 अजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिंह एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post