अल्लाह की कुदरत और इंसानियत की पहचान कराता है इल्म मौलाना शाहकार हुसैन
amir rizvi
डुमरिया गंज सिद्धार्थ नगर
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के क़स्बा हल्लौर स्थित इमामबारगाह वक़्फ़ शाह आलमगीर सानी में तोहिदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट लखनऊ के तत्वावधान में पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सेलटेक्स कमिश्नर अमीर अहमद नेहाल उपस्थित रहे। इस दौरान हल्लौर के जूनियर व माध्यमिक कैटिगरी के बच्चों को यूपी में रैंक प्राप्ति के उपरांत पुरस्कृत किया गया।
हल्लौर गांव में आयोजित रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों को पुरस्कृत करने के उपरांत उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने कहा कि सुंदर समाज के निर्माण के लिए शिक्षा बुनियादी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इल्म के जरिए कुदरत और इंसानियत की सही पहचान मिलती है। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण के उपरांत लोगों से कहा कि शिक्षा दुनिया की सबसे ताकतवर चीज है। जो इंसान को समाज में उसकी पहचान करता है।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के टीम में लखनऊ से आये टीएमटी इंचार्ज सैयद रिजवान अहमद तनवीर अब्बास शास्त्री वी मौलाना सिब्ते हैदर ने ईल्म पर रोशनी डाली।
इस दौरान हल्लौर के कक्षा6-7 की कैटेगरी में उत्तर प्रदेश में दूसरी रैंक लाने वाले अली नौशाद रिजवी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया गया साथियों ने पांच हज़ार का नगद पुरस्कार भी दिया गया।
वही हल्लौर के ही अली मोहम्मद, मोहम्मद मेहंदी रिजवी ,शाहिद हसन रिजवी ,मोहम्मद अली, अयान रिजवी ,अलिशबा शोएब ,शीबा फातिमा आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध शायर बेताब हल्लौरी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक व ट्रस्ट के सिद्धार्थनगर जनपद के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर वजाहत हुसैन रिजवी ने आए हुए सभी मेहमानों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान राहिब रिजवी,जलाल मास्टर,शबीह मास्टर,कैफ़ी रिज़वी,नफासत रिज़वी,नौरोज़,रेहान,अरशद,तौफ़ीक़ अहमद,जानशीन रिज़वी ,नौशाद,हसन जमाल, मोहम्मद मेहदी रिज़वी आदि उपस्थित रहे।