गांव के अंदर सड़क बनवाने की उठाई मांग

kapilvastupost

सिद्धार्थनगर इटवा विकास क्षेत्र के ग्राम पकरैला में गांव में जाने के लिए मुख्य मार्ग काफी दयनीय है। हल्की सी बरसात में पप्पू यादव के घर से रामू और राधिका विश्वकर्मा के घर के अलावा गांव के अंदर जाने का मुख्य मार्ग कीचड़ से सराबोर हो जाता है।

इसी मार्ग से अधिकांश ग्रामीण व स्कूल आने जाने वाले बच्चों को गुजरना होता है।सड़क के आभाव में बरसात के दिनों में काफी दुश्वारिया झेलनी पड़ती है ,ग्राम विकास कार्य समिति के सदस्य समित विश्वकर्मा,अजीत विश्वकर्मा,रामू,अमित कुमार आदि सहित कई दर्जन लोगो ने जिला अधिकारी को पत्र भेज कर सड़क बनवाने की मांग की है।

राम अचल विश्वकर्मा का कहना है कि इस मार्ग से आधे से अधिक गांव के लोगो का आवागमन होता है। लेकिन सड़क जर्जर है। ब्लाक के जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे है ।

जिससे हम लोगो को तमाम प्रकार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों और नवयुवक ग्राम विकास कार्य समिति के सदस्यों ने उक्त सड़क बनवाने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post