सिद्धार्थनगर। प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में जिले को प्रथम स्थान दिलाकर एक्स एकाउंट के माध्यम से अपनी पीठ थपथपा रहे जिले के जिम्मेदार अधिकारी कभी मनरेगा से कराए जा रहे योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण की सच्चाई के साथ मनरेगा मजदूरों की सच्चाई जानने की कोशिश नहीं किया।
अगर किसी ने आवाज उठाया तो या तो उसे दबा दिया गया या जांच के कूंए में झोक दिया गया। इस क्षेत्र में डुमरियागंज ब्लाक पहले पायदान पर खड़ा है।
राजनीतिक प्रश्रय से लबरेज यहां पर खंड विकास अधिकारी की तूती बोल रही है।
मनरेगा में जारी झोल को लेकर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम परसपुर के रहने वाले एडवोकेट मनोज कुमार मौर्य ने रजिस्ट्री के माध्यम से जिलाधिकारी डा.गणपति रामास्वामी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि ग्राम परसपुर की नीलम देवी पत्नी अशोक कुमार जो ग्राम औरह्वा विकास खंड गेंडास बुज़ुर्ग , जिला बलरामपुर अपने मायके में रहकर बाल विकास परियोजना में आंगनबाडी कार्यकत्री पद पर कार्य कर रही है।
यहां पर इनके ससुराल ग्राम परसपुर में इनका जाब कार्ड नम्बरUP-51-010-021-001/302 है। मायके में रहते हुए भी इन्होंने मिलीभगत से लगभग 41 हजार रुपये का मनरेगा के माध्यम से फर्जी भुगतान करा लिया है।
उन्होंने जाब कार्ड के इंटरनेट कापी भी पोस्ट कर दिया है। इस बारे में एडवोकेट मनोज कुमार मौर्य ने कहा कि सारे लूट खसोट में अन्य लोग भी शामिल हैं मैंने जिलाधिकारी से जिला स्तरीय टीम गठित कर उक्त प्रकरण को जांच कर विधि विरूद्ध हुए विधिक कार्यवाही करने की मांग की है।