सिद्धार्थ नगर – डी एम कि अध्यक्षता में विकास विभाग के कार्येा की समीक्षा बैठक में टेण्डर की कार्यवाही पूर्ण करने के आदेश

kapilvastupost

सिद्धार्थनगर 29 अक्टूबर 2024/जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में विकास विभाग के कार्येा की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने साधन सहकारी समितियो के भवनों के छत एवं भवन की मरम्मत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मरम्मत की प्रगति, मिनी स्टेडियम, मनरेगा मॉडल पार्क, एमडीएमशेड निर्माण, अन्नपूर्णा भवन, राशन की दुकान भवन की प्रगति एवं भूमि चयन की स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति, कम्युनिटी गेट शेड निर्माण, स्कूल मरम्मत की स्थिति, राज्य वित्त आयोग/15वॉ वित्त आयोग के धनराशि के व्यय की स्थिति, एसएलडब्ल्यूएम की स्थिति, आईएचएचएल की स्थिति आदि के प्रगति की विकास खण्डवार समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि टेण्डर की कार्यवाही पूर्ण कर लिये है शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करा ले।समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया विकास से सम्बन्धित जो भी कार्य चल रहे है क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर गुणवत्ता देखा जाये।

साधन सहकारी समितियों के भवन के छत मरम्मत, भवनों की पेन्टिंग, सीएचसी भवनों के टाइल्ंिाग, पेन्टिंग, शौचालय मरम्मत का कार्य बेहतर तरीके से कराये। लेबर रूम निर्माण की भी गुणवत्ता ठीक होना चाहिए। जो भी कार्य कराये जाये सभी खण्ड विकास अधिकारी सम्बन्धित जे.ई. से कार्य की गुणवत्ता का प्रमाण-पत्र प्राप्त करेगे।

जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेरे द्वारा निरीक्षण के समय पाया गया है कि आरआरसी सेन्टर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की स्थिति खराब है सभी बीडीओ निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराये।

जनपद में जो मॉडल ग्राम चिन्हित किये गये है उन ग्रामों में वाहनों के माध्ध्यम से कूड़ा, सफाई का कार्य 15 नवम्बर 2024 तक पूर्ण करा ले। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मॉडल ग्रामों का कार्य जो चल रहा है उन ग्रामों के स्थानीय निवासियों से सम्पर्क कर सफाई व्यवस्था के कार्यो के बारे में जानकारी कर अवगत कराये।

व्यक्तिगत शौचालय के भुगतान के प्रगति की समीक्षा, केन्द्रीय वित्त आयोग की समीक्षा, आर0जी0एस0ए0 सीएच0सी के व्यय की समीक्षा, कामन सर्विस सेन्टर, अन्त्येष्टि स्थल आदि की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसी मनरेगा सन्दीप सिंह, डीपीआरओ पवन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post