बुद्धा हॉस्पिटल की छवि खराब करने का आरोप , गलत ब्रेकिंग खबर चलाने को लेकर संचालक से माफी मांगने का ऑडियो वायरल
Kapilvastupost
सिद्धार्थ नगर जनपद के एक चैनल पत्रकार राशिद द्वारा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़े एक प्रतिष्ठित बुद्धा हॉस्पिटल के नाम पर गलत खबर चलाने को लेकर फोन पर बाद विवाद होने के बाद ऑडियो वायरल हो गया जिसमें में पत्रकार द्वारा अफसोस जाहिर किया गया और माफी भी मांगी गई।
बताते चलें कि पूरा मामला एक लेडी एजेंट जो विदेशों में काम दिलाने को लेकर लोगों से पैसे ऐंठती थी महिला ने पत्रकार राशिद के परिवार के करीबी लोगों के साथ धोखा धडी करते हुवे अच्छे जॉब ऑफर करने के बदले 80 हजार का चूना लगा दिया महिला अपने को बुद्धा हॉस्पिटल के सहयोगी ब्रांच में काम करने का पता बताती थी ।
जब हॉस्पिटल संचालक और पत्रकार के बीच कहा सुनी और वेरिफिकेशन की बात आई तो पता चला कि महिला वहा कभी अपनी सेवा नहीं दी। राशिद द्वारा बार बार पूछने मिलने पर महिला ने उनको हर बार अस्पताल पर आने और मिलने को कहा करती थी।
बहरहाल खुलासा होने और बुद्धा हॉस्पिटल द्वारा एतराज करने पर मामले का खुलासा हुआ।
दूसरी ओर आर्थिक नुकसान होने और तनाव की स्थित पर पत्रकार राशिद द्वारा महिला कथित नाम नाजिया के खिलाफ शिकायत देने की तैयारी हो रही है।
मानसिक रूप से परेशान वरिष्ठ पत्रकार राशिद अपनी पीड़ा को साझा करते हुवे अस्पताल संचालक से अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
राशिद द्वारा अपने गलत ब्रेकिंग न्यूज का खण्डन करते हुवे व्हाट्सएप पर लिखा गया नोट नीचे