siddhartha nagar – नकाबपोश लूटेरों ने महिला को बंधक बनाकर की लूट , लगातार चोरी की घटना से ग्रामीणों ने किया एन एच 230 जाम

मुख्यमार्ग पर स्थित ग्राम परसिया में सी सी टी वी से लैश इस गाँव में लगातार तीन वारदातों के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा नेशनल हाई वे को ग्रामीणों ने घंटों जाम किया जिससे एक किलोमीटर की लम्बी लाइन लग गयी | उच्च अधिकारीयों के समझाने बुझाने और मुजरिमों को जल्द हवालात पहुँचाने की बात पर जाम खोलवाया गया | वैसे भी चिल्हिया थाना क्षेत्र in दिनों चर्चा में बना हुवा है |

kapilvastupost 

सिद्धार्थ नगर जनपद के ग्राम परसिया में रविवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश लूटेरों ने एक घर को निशाना बनाया महिला के अनुसार लूटेरों ने उसके सर पर पहले वार किया और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए | महिला का सी एच सी शोहरतगढ़ पर इलाज के लिए ले जाया गया |

नगर पंचायत शोहरतगढ़ से सटे चिल्हियां थाना क्षेत्र के परसिया गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक नकाबपोश युवक ने घर में घुसकर महिला पर हमला कर उसके जेवर लूटकर फरार हो गया। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गयीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

आपको बता दें कि घटना के समय महिला घर में अकेली थी, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य बाहर थे। ग्राम पंचायत
परसिया की 27 बर्षीय पायल उपाध्याय शुक्रवार को अपने घर के अन्दर थी। उसका पति नित्यानन्द ट्रैक्टर में डीजल डालने बाहर गया था, जबकि ननद सावित्री छत पर कपड़े डालने गयीं थी।

वहीं अन्य परिवारजन कार्तिक पूर्णिमा पर बानगंगा नदी में स्नान करने गये थे। इसी दौरान एक नकाबपोश युवक घर में घुसा और पायल के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने महिला के गहनों पर हाथ साफ करते हुए नाक से सोने की कील और गले से सोने का चेन छीन लिया और मौके से फरार हो गया।

नकाबपोश युवक के भागते समय चेन घर में गिर गया। शोर सुनकर महिला का पति और कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। इसके बाद सीओ शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय और चिल्हियां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का बयान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

आपको बता दें कि यह घटना उस घर में पहले हुई चोरी की वारदात के तीन दिन बाद हुई है। 11 नवम्बर की रात चोरों ने नित्यानन्द के घर में घुसकर नकदी और जेवर समेत तीन लाख रुपये का माल चुराया था। उसी रात चोरों ने तीन अन्य घरों के ताले तोड़े थे, लेकिन वे वहां चोरी करने में सफल नहीं हो पाये थे।

इस सम्बन्ध में सीओ शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय ने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे थे और पीड़िता का बयान लिया गया। तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही वारदात का खुलासा किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post