शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय गनेशपुर के प्रांगण में जिम का उद्घाटन रिटायर्ड पोस्ट मास्टर हरीराम और ग्राम पंचायत के वरिष्ठ सदस्य रामकुमार द्वारा ग्राम प्रधान जफर आलम एवं ग्राम विकास अधिकारी धीरज सोनकर एवं गांव के सम्मानित ग्राम वासियों एवं शिक्षकगणों , पंचायत सहायक कृष्ण मोहन गिरी, सफाई कर्मचारी की मौजूदगी में किया गया।
इस दौरान zafar आलम ने कहा इस जिम से सम्मानित ग्राम वासियों को स्वस्थ रखने में काफी मदद मिलेगी यह जिम सेंटर रोजाना सुबह 6 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा जिस भी सम्मानित ग्राम वासियों को व्यायाम करना है तो वह विद्यालय के प्रांगण में 2घंटे कसरत कर सकता है |
इस जिम को पूरी तरह से कैमरे की निगरानी में रखा गया है पूरा विद्यालय कैमरे की नजर में है।
उक्त उद्घाटन में ग्राम पंचायत सदस्य राजाराम, मोहम्मद रफीक, अकबर, सततार, दिनेश यादव, विजय बहादुर, कोटे दार आसिफ, पूर्व प्रधान परमात्मा चौधरी, प्रवीण कुमार,सरिता यादव, सरिता सहानी, संगीता, माधुरी, रीता श्रीवास्तवा, मनोज गिरी, जगदीश गिरी, सफाई कर्मचारी कनैहया कुमार, प्रदीप कुमार, सुखबली सहित बहुत से सम्मानित ग्राम वासियों की उपस्थिति सराहनीय रही।