ढेबरुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर और बढ़नी में ई रिक्शा से लाखों की बैटरी चोरी

गुरु जी की कलम से 

नववर्ष के स्वागत के शुभ अवसर पर एक ओर जहां लोग खुशियां मना रहे थे और स्थानीय पुलिस भी चाक चौबंद कुंभ मेले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आदेश उच्चअधिकारियों द्वारा दिया गया था।

वहीं ढेबरुआ थाना क्षेत्र में दो जगहों पर ई-रिक्शा गाड़ियों से आठ बैटरा चोरी कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे दी है। ढेबरूआ थाना क्षेत्र में रामनगर गांव में चोरों द्वारा ई-रिक्शा ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हैं। जिसके पीछे एक चार पहिया वाहन भी चल रही है।

जिससे साफ पता चलता है किरर चोर रात्रि में गाड़ियों से चलकर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की रेकी करते हैं और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देते हैं।

पहली घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी रामजी अग्रहरि ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार रात को घर के सामने ई-रिक्शा गाड़ी UP 55 AT9147 खड़ा करके कमरे में सोने चला गया था।

सुबह उठकर देखा तो उसका गाड़ी घर से गायब था। काफी खोजबीन करने पर ई-रिक्शा घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़ा पाया गया, लेकिन उसमें से चारो बैटरा गायब था।

आस-पास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो देखा गया कि सुबह 03:43 मिनट पर कुछ लोग ई-रिक्शा खींचकर कर ले जाते हुए दिख रहे हैं और उसके पीछे-पीछे एक चार पहिया गाड़ी जाते हुए भी दिखाई दे रही है। जिससे साफ पता चलता है कि चोर उक्त गाड़ी से चलकर घटना को अंजाम देते हैं।

पीड़ित राम जी का कहना है कि वह लोन पर गाड़ी लिया था, जिसका किस्त भी भरना पड़ता है और उसी से उसके परिवार का रोजी रोटी चलता था। अब नया बैटरा खरीदने पर करीब पचास हजार रुपए का खर्च आयेगा। अभी उसके पास कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे वह काफी परेशान है।

वहीं दूसरी घटना ढेबरुआ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बढ़नी अन्तर्गत नगर पंचायत बढ़नी वार्ड नं0-3 लोहिया नगर निवासी विजय कुमार मौर्य ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह किराये पर ई-रिक्शा लेकर लोगों के दुकान मकान पर पानी पहुंचाने का कार्य करता है। बीते मंगलवार की रात घर के सामने गाड़ी खड़ी कर चार्ज में लगा कर घर के अन्दर कमरे में सोने चला गया था।

सुबह 5 बजे उठकर देखा तो बैटरी ई-रिक्शा घर के सामने न होकर कुछ दूर सागर ढाबा के पास मिला, जिसमें चारों बैटरी व चार्जर और एक हजार बैग में रखा सीट के नीचे गायब था।

उक्त सम्बन्ध में ढेबरुआ थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
18:43