क्रिकेट: जुनून, जज्बा और एकता का खेल – युवा नेता श्याम जयसवाल

nizam ansari

आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के रेलवे स्टेशन के सामने वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी श्याम जायसवाल व विशिष्ट अतिथि रवि अग्रवाल ने विजेता व उप विजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता के आयोजक संजीव सिंह व चन्दन पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच जेडीएस कपिलवस्तु व महाराजा एलेवेन शोहरतगढ़ के बीच खेला गया।

जेडीएस की टीम ने 40 रनों से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया। अतिथियों ने विजेता टीम को ₹30000/- व उप विजेता टीम को ₹15000/- का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्याम जयसवाल ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है।

उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर अपनी कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए।

उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि रवि अग्रवाल ने भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही।

इस मौके पर वासुदेव, रोहित कुमार मद्धेशिया, शिवरतन कन्नौजिया, घनश्याम गुप्ता, विवेक पाण्डेय, वकील खान, अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, मोनू, सोनू महतो, विक्रान्त सिंह, राजू बाबा, सतीश वर्मा आदि लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post