गेहूं के खेत में मिला शव, पुलिस छानबीन में जुटी
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी, सिद्धार्थनगर
बुधवार को सुबह लगभग 8 बजे पथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गौरी पाठक में अंजनी ऊर्फ बबलू पाठक (42) पुत्र उदयभान पाठक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
सूत्रों के अनुसार सुबह बच्चे गेहूं की बाल बीनने गांव के पूरब की तरफ गए तो खेत में लाश पड़ी नजर आई जिसकी जानकारी बच्चों ने ग्रामवासियों को दी।
बताते चले की मृतक बबलू के 4 बच्चे भी हैं जिसमे बड़ी बेटी चांदनी को छोड़कर सभी अविवाहित हैं।
घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है की बबलू कंबाइन पर रहकर गेंहू की कटवाई करते थे।वो रात में खाने के बाद घर से निकले थे और सुबह यह हृदयविदारक घटना सुनने को मिला।
इस संबंध में परिवार वाले किसी भी दुश्मनी से इंकार किया है।
इस संबंध में पथरा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य का का कहना है की घटनाक्रम की जांच की जा रही,परिजनों को तरफ से तहरीर मिलने पर जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।