चोरी का सामान क्रय विक्रय करने वाले दो कबाड़ी गिरफ्तार
चोरी के 50 अदद/लगभग 13 क्विण्टल स्कैप हुआ बरामद
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना संतोष कुमार सिंह जनपद के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व आने जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग अभियान के क्रम में गुरू वार को थाना मोहाना की पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तो को एक डीसीएम के साथ सिहोरवा खुर्द से गिरफ्तार किया गया । डीसीएम को चेक किया गया तो उसमे चोरी के 50 अदद /लगभग 13 क्विण्टल स्कैप बरामद हुआ ।
तत्पश्चात कागजात न दिखाने पर डीसीएम को भी कब्जा पुलिस मे लेते हुए एमवी ऐक्ट के तहत सीज किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 76/2022 धारा 41,411,413 भा0द0वि0 व 207 मोटरयान अधिनियम पंजीकृत किया गया । दोनो अभियुक्तो को जिला कारागार सिद्धार्थनगर रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान विनोद कुमार पुत्र फतेह सिंह निवासी बैजनाथ पुर थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी उत्तर प्रदेश एवं सुनील कुमार गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता सा0 बर्डपुर न0-9 बर्डपुर चौराहा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। इसके पूर्व में भी सुनील कुमार गुप्ता चोरी के सम्बंध में जेल जा चुका है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, उ0नि0 ओमप्रकाश तिवारी, हे0का0 हरेराम यादव, दिनेश चन्द्र यादव, देशदीपक सिंह शामिल रहे।