स्वास्थ्य शिविर में लोगो ने पहुचकर चिकित्सको से लिया परामर्श

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विजय सुधा स्मारक ट्रस्ट द्वारा संचालित स्व. गीता चौधरी मेमोरियल क्लीनिक द्वारा गुरुवार को कपिलवस्तु नगर पंचायत क्षेत्र के राम लीला मेला मैदान बर्डपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के लोगो ने पहुचकर अपना स्वस्थ्य का शिविर मे जांच करा कर उपस्थित चिकित्सक डॉ सीबी चौधरी, प्रिंसिपल डॉ के के गुप्ता, डॉ सुनील गुप्ता से परामर्श कर निःशुल्क दवाइयां शिविर से प्राप्त किया। आयोजक प्रबंधक शिवानंद चौधरी ने बताया कि शिविर लगाने का उद्देश्य है कि क्षेत्र के लोगो को निःशुल्क बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाइया उपलब्ध कराना। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम सेवा दे रही है।

प्रिंसिपल डॉ. के के गुप्ता ने बताया कि भारत के अंतिम छोर पर बसे इस सिद्धार्थनागर को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। जिस तरह से भगवान बुद्ध ने शांति का संदेश पूरे विश्व मे फैलाया था। उसी तरह से सिद्धार्थनगर जनपद के शिक्षा का द्वीप पूरे विश्व मे जगमगायेगा।

इस क्षेत्र में टेक्निकल कालेज न होने की वजह से पहले इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिये अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नही है। अब आसानी से फॉर्मेशी कालेज में प्रवेश लेकर बीफार्मा इत्यादि पैरामेडिकल कोर्स अपने यहां ही किया जा सकता है। इसके लिए अब विद्यार्थियों को अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है।

स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में वाइस प्रिंसिपल अमित सिंह, मंजू कुशवाहा, अम्बरीष सिंह, सुग्रीव, रामबृक्ष, संजय, समेत कालेज के बहुत से छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post