Skip to content

KapilvastuPost
सिद्धार्थ नगर गोल्हौरा थाना क्षेत्र के भटगवां गांव से शनिवार रात बलरामपुर जिले की एसओजी ने दो संदिग्ध युवकों को उठाया है। जिन युवकों को एसओजी ने उठाया है उन पर बलरामपुर में फर्जी आधारकार्ड बनाने का आरोप है।
एसओजी पकड़े गए युवकों को बलरामपुर ले गई है, उनसे पूछताछ करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
बलरामपुर जिले के एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार के अनुसार, बलरामपुर थाने में फर्जी आधारकार्ड से संबंधित एक मामला दर्ज है। जिसमें सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के भटगवा गांव के संतोष गुप्त पुत्र राम किशोर गुप्त व इटवा थाना क्षेत्र के धोबहा गांव के सुनील यादव पुत्र श्रीराम यादव भी आरोपित हैं।
दोनों को भटगवां गांव से पकड़ा गया है। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि एक संगठित गिरोह इस अवैध धंधे में संलिप्त है। यह गिरोह फर्जी आधार आईडी का उपयोग कर अवैध तरीके से आधारकार्ड बनाने का काम करता है।
गिरोह के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए हैं और पैसा कमाने के लिए यह अवैध कार्य कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बलरामपुर के एसपी स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों संदिग्धों से बलरामपुर में गहन पूछताछ की जा रही है।