मोहब्बत के जज़्बात में बहके कदम 12 को ब्वॉय फ्रेंड दुनिया से चला गया और 17 को दिव्या

पालीटेक्निक के हास्टल में रह रही छात्रा ने छत के कुंडी से फांसी लगाकर दे दी अपनी जा

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र के वासा स्थित महा करूणिक तथागत गौतम बुद्ध राजकीय पालीटेक्निक के हास्टल में रह रही छात्रा ने छत के कुंडी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

कालेज के सहपाठी छात्रा ने घटना वार्डेन को बताया और छात्रा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां ले गए जहां डाक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

कालेज की रूम मेट का कहना है कि जब वह कमरे में गई तो दिव्या फंदे से झूल रही थी।वार्डेन को सूचना दी।

मृतक की चचेरी बहन ने बताया कि दिव्या का एक लड़के अमीत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था 12 फरवरी को किसी कारण से उसने आत्महत्या कर लिया तो मृतका बहुत दुखी थी।

वही कालेज की वार्डेन का कहना है कि मैं निजी कार्यों में थी व्यस्त थी।

वहीं इस मामले को लेकर डॉक्टर ने बताया कि एक युवति लाई गई थी जो मृत अवस्था में थी हमने पुलिस को सूचना दे दी है पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।

बाईट-1,,,स्वेता सिंह,,,प्रभारी वार्डन।
बाईट-2,,,सहपाठी छात्रा।
बाईट-3,,,डॉक्टर अखिलेश,,,सीएचसी बेंवा।

Open chat
Join Kapil Vastu Post