विकास कार्य की नेताजी कर रहे निगरानी

विकास कार्य सही होगा यही है सबको दरकार गलत फहमी के भी हो सकते हैं शिकार नेताजी भी हो सकते हैं ठेकेदार

गुरु जी की कलम से

विकासखंड बढ़नी में कुछ जगहों पर जहां भी विकास का काम हो रहा है वहां पर कोई न कोई तथा कथित नेता बैठकर निगरानी में लगा रहता है।

लोगों को दरकार रहती है की विकास कार्य सही ढंग से हो सरकारी पैसे से कराया जाए वाले विकास कार्य में कहीं भी भ्रष्टाचार का घुन न लगे।

नेता को वहां बैठा देख करके वह काम सही ही होगा ऐसा लोगों की अवधारणा है।

नेता बैठकर काम करवा रहे हैं तो काम ठीक ही होगा लोगों का कहना है की हम सब गलतफहमी के शिकार भी हो सकते हैं पहले यह जानना जरूरी है कि नेताजी जो वहां बार-बार जाकर के काम को देख रहे हैं वे उस कार्य की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं या स्वयं ही उस काम के ठेकेदार बने हुए हैं।

अगर नेता काम की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं तो यह तो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अगर नेता ही काम के ठेकेदार हैं तो विकास का बंटाधार भी तो हो सकता है।

बताया जाता है कि विकासखंड बढ़नी के कुछ ग्राम सभाओ में चल रहे विकास कार्यक्रम के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में निगरानी के लिए ऐसे तथा कथित कुछ नेता कठिन परिश्रम कर रहे हैं ।

इस परिश्रम के फल के रूप में इन लोगों को गांव में गुणवत्तापूर्ण काम चाहिए कि जेब में दाम चाहिए यह तो जनता बाद में ही समझ पाएगी।

Open chat
Join Kapil Vastu Post