

सिद्धार्थ नगर , जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर अपना दल (एस) की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और जनता के आशीर्वाद से पार्टी 2027 में बड़ी जीत दर्ज करेगी। बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारी, प्रमुख कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनसंपर्क अभियान को और तेज करें, ताकि सरकार की योजनाओं और पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाया जा सके।
बताते चलें कि श्यामसुंदर चौधरी के नेतृत्व में अपना दल (एस) संगठन को नई मजबूती मिली है | जब से श्यामसुंदर चौधरी अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष बने हैं, तब से संगठन में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। हर महीने नियमित बैठकों के माध्यम से वे कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। नए सदस्यों को जोड़ने और संगठन का विस्तार करने के लिए वे लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
- रमज़ान का इफ्तार इबादत, इंसानियत और भाईचारे की मिसाल – जमील सिद्दीकी
- सिद्धार्थ नगर – महिला सम्मान पर हमला: ढेबरुआ थाने से चंद कदम दूर महिला पर बर्बर हमला, न्याय की गुहार