सिद्धार्थ नगर – मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस

Kapilvastupost

ककरहवा, सिद्धार्थ नगर। मोहाना थाना क्षेत्र के नीबिहवा गांव में हुई मारपीट का मामला रविवार को मौत में बदल गया। शनिवार रात हमले में घायल हुए 55 वर्षीय सैगन पुत्र मुन्नर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक के भाई ऐगन की तहरीर के अनुसार, शनिवार रात सैगन शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान गांव के रामानंद, स्वराज, वीरेंद्र, मोलहु और मनीष ने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में बर्डपुर अस्पताल ले गए। वहां से जिला अस्पताल और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। आर्थिक स्थिति को देखते हुए परिवार ने उन्हें जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। अंततः जिला अस्पताल में भर्ती करने पर रविवार शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष मोहाना अनूप मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

गांव में तनाव, पुलिस सतर्क

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी तेज कर दी गई है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
20:30