भारत से तस्करी कर लाई गई 15 लाख की सिगरेटें जब्त, कृष्णानगर में सशस्त्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गुरु जी की कलम से

कृष्णानगर, नेपाल – सशस्त्र पुलिस बल ने सीमा शुल्क चोरी कर नेपाल लाई गई लगभग 15 लाख रुपये मूल्य की अवैध सिगरेट जब्त की है। यह कार्रवाई कल शाम कृष्णानगर नगरपालिका-2 स्थित बैरियर चेक पोस्ट पर की गई, जब सशस्त्र पुलिस टीम ने काठमांडू जा रहे एक वाहन की जांच के दौरान इन सिगरेटों का पता लगाया।

डीलक्स बस की डिक्की से मिली तस्करी की सिगरेट

पुलिस के अनुसार, पंजीकरण संख्या लु.2 खा 6541 वाली एक डीलक्स बस की डिक्की में रिचमंड के 3,000 पैकेट, मैनचेस्टर के 1,000 पैकेट और एल एंड बी सिगरेट के 1,000 पैकेट छुपाकर रखे गए थे। इस ऑपरेशन का नेतृत्व सशस्त्र पुलिस सहायक निरीक्षक गगन बालामी मगर ने किया।

कृष्णानगर से काठमांडू तक तस्करी का नेटवर्क

सूत्रों के अनुसार, कृष्णानगर से काठमांडू जाने वाले पश्चिमी क्षेत्र के वाहनों में अक्सर कपड़े, चीनी और वाहन के पुर्जों की तस्करी होती है। यह सारा सामान भारत के बदनी बाजार से नेपाल लाकर काठमांडू पहुंचाया जाता है। इस मामले में पुलिस का मानना है कि ड्राइवर और सहायक की मिलीभगत से तस्करी का सामान लाया जाता है, हालांकि जब्त सिगरेटों के बारे में दोनों ने अनभिज्ञता जाहिर की है।

सीमा शुल्क कार्यालय को सौंपी गई जब्त सिगरेटें

एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, कृष्णानगर सशस्त्र पुलिस बल ने बस से जब्त सिगरेटों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के लिए कृष्णानगर सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया है। पुलिस अब इस तस्करी के पीछे के नेटवर्क की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post