Skip to content

बढ़नी कस्बे से सटे आधा दर्जन गांव में दो दर्जन से अधिक युवा स्मैक के जाल में बुरी तरह फंसे
एसएसबी व पुलिस की सयुंक्त टीम ने बढ़नी कस्बा निवासी एक आरोपी को किया गिरफ्तार
गुरु जी की कलम से
बढ़नी सिद्धार्थनगर
एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार सुबह को स्मैक का कारोबार करने वाले एक युवक को बढ़नी रेलवे स्टेशन के पश्चिम क्रसिंग कल्लन डीहवा रोड के पास से 6.44 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्ता आरोपी को अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मे मुकादमा दर्जकर आरोपी को न्यायालय भेज दिया।
बताया जाता है कि प्राप्त सूचना के आधार पर एस एस बी 50वी वाहिनी बढ़नी प्रभारी सहायक कमांडेंट दीपक चंद एव पुलिस चौकी प्रभारी बढ़नी अमला यादव के अगुवाई मे जवानो की एक टीम गठित कर मंगलवार सुबह को बढ़नी रेलवे क्रसिंग कल्लन डीहवा रोड के पास गस्त कर रही थीं वहीं से गुजर रहे एक युवक की तलाशी लेने पर उस के पास से 6.44 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
उसे गिरफ्तारी का कारण बताकर स्मैक के साथ गिरफ्तार करलिया गिरफ्तार कथित अभियुक्त ने पूछ ताक्ष मे अपना नाम विनय कुमार अग्रवाल पुत्र बद्री प्रसाद अग्रवाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी वार्ड नं0 10 गोला बाजार नगर पंचायतबढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर बताया।
उक्त कथित अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकादमा पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया
उसके संबंध में एसएसबी 50वी वाहिनी बढ़नी प्रभारी सहायक कमांडेंट दीपक चंद ने बताया की उक्त स्मैक कारोबारी इससे पूर्व भी दो बार स्मैक केस में जेल जा चुका हैं ।
वह बढ़नी और कृष्णा नगर नेपाल में घूम घूम कर इसकी सप्लाई करता है जिससे क्षेत्र के नौजवान युवा पीढी इसका शिकार हो रहे है लगातार एसएसबी और पुलिस के द्वारा स्मैक कारोबारियों विरुद्ध अभियान चलाकर पकड़ पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है।
उक्त बरामदगी मे एसएसबी सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, आरक्षी आनंद यादव ,अजीत भगत , कृष्णा मौर्य और चौकी प्रभारी बढ़नी अमला यादव, मुख्य आरक्षी विजय गुप्ता, आरक्षी मनीष चौधरी शामिल रहे।