Skip to content
Kapilvastupost
शोहरतगढ़: रमजान की 27वीं रात को शोहरतगढ़ में एक भव्य और शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया, जिसका नेतृत्व सदर अल्ताफ हुसैन और नाजिम आला नवाब खान ने किया। जुलूस जामा मस्जिद चौराहे से रात 12 बजे शुरू होकर भारत माता चौक से होता हुआ पुलिस पिकेट से गुजरा। इसके बाद केंद्रीय मंदिर राम जानकी मंदिर से होते हुए कर्बला पहुंचा।
इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। एसडीएम शोहरतगढ़, सीओ शोहरतगढ़, थानाध्यक्ष शोहरतगढ़, सदर लेखपाल अनिरुद्ध, एलआईयू के विनोद राय और राकेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
शहर के विभिन्न मार्गों पर रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई थी, और जुलूस में शामिल लोगों ने दुआएं मांगीं। प्रशासन ने जुलूस के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया और शांति बनाए रखने के लिए जनता का आभार प्रकट किया।