नेपाल में राजशाही के समर्थन में निकली विशाल बाइक रैली

गुरु जी की कलम से

बढ़नी, सिद्धार्थ नगर। नेपाल में राजशाही व्यवस्था की बहाली की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को भारतीय कस्बे बढ़नी से सटे नेपाल के कृष्णानगर में राजशाही समर्थकों की एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। यह रैली चनरौटा से कृष्णानगर तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाइक सवारों के साथ एक कार भी शामिल थी, जिस पर नेपाल के राजपरिवार का चित्र और झंडे लगे हुए थे।

रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों ने “राजा लाओ, देश बचाओ”, “हमरो राजा, हमरो देश” और “जान से प्यारा हमारा देश” जैसे नारों के साथ करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय की। राजशाही समर्थकों के इस प्रदर्शन से सीमा क्षेत्र का माहौल बेहद गरमाया रहा।

रैली के दौरान नेपाल की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं। नेपाल पुलिस, एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) और नेपाल आर्मी के जवान पूरे मार्ग पर तैनात रहे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। अंततः रैली शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुई, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।

इधर, नेपाल में राजशाही समर्थन आंदोलन की गूंज भारतीय सीमा क्षेत्र तक पहुंचने से भारतीय सुरक्षा बल भी सतर्क रहे। दोनों देशों की सीमा पर वाहनों और यात्रियों की कड़ी निगरानी की गई ताकि किसी भी संभावित स्थिति से निपटा जा सके।

नेपाल में राजशाही की बहाली की मांग लगातार जोर पकड़ रही है, और इस तरह के प्रदर्शन यह संकेत देते हैं कि यह आंदोलन भविष्य में और भी व्यापक रूप ले सकता है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
16:00