Skip to content
गुरू जी की कलम से
बढ़नी। सीमा शुल्क विभाग के अपर आयुक्त मयंक शर्मा ने शनिवार देर शाम बढ़नी कस्टम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के रखरखाव, दस्तावेजों और आवागमन रजिस्टर की गहन जांच की।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त ने सीमा शुल्क बैरियर का भी जायजा लिया और वहां तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जाए, जिससे व्यापारियों के कार्यों में सुगमता आए।
उन्होंने कस्टम बैरियर पर मौजूद कर्मचारियों से आवागमन रजिस्टर मंगाकर देखा और उनके सामने आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर गोरखपुर मंडल के सहायक आयुक्त पी.के. सिंह, कस्टम अधीक्षक आई.जी. राम, मनोज कुमार सिंह, दयाशंकर दुबे, संजीव कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य निरीक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।