बांसी: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी। सिद्धार्थ नगर
बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी-धानी मार्ग पर स्थित कुदारन खास गांव के एक बाग में रविवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ की डाल से लटकता मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुबह ग्रामीणों ने देखा शव, इलाके में फैली सनसनी
रविवार सुबह जब कुदारन खास गांव के कुछ ग्रामीण बाग की ओर गए तो वहां मनोज कुमार (35) पुत्र गौरी का शव पेड़ की डाल से लटकता हुआ दिखाई दिया। यह खबर पूरे गांव और आसपास के इलाके में तेजी से फैल गई, जिससे बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सूचना मिलते ही सीओ मयंक द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का गहन निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस युवक की मौत के पीछे के कारणों की जांच कर रही है और हर संभव पहलू पर गौर किया जा रहा है।
आर्काइव फोटो