सिद्धार्थ नगर – वाहन की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत

गुरु जी की कलम से 

बढ़नी, ढेबरुआ थाना क्षेत्र के मुहचोरवा घाट के पास शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार वृद्ध की जान चली गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया।

हादसे का पूरा घटनाक्रम

शनिवार रात करीब 10 बजे बढ़नी कस्बे के वार्ड नंबर नौ निवासी दीपक भावसिंहका (60) बाइक से इटवा से बढ़नी अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मुहचोरवा घाट के पास पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर जुटी भीड़, एंबुलेंस को दी गई सूचना

राहगीरों ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े दीपक भावसिंहका को देखकर तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में एम्बुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बढ़नी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम से इनकार, परिजनों को सौंपा गया शव

सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और गमगीन माहौल में शव को घर ले गए। एसओ गौरव सिंह ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद नियमानुसार शव उन्हें सौंप दिया गया।

अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस वाहन की पहचान करने के लिए मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
15:07