ग्राम पंचायत रमवापुर में सफाई कर्मियों, रसोइयों और सदस्यों का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

निज़ाम अंसारी 

शोहरतगढ़ , सिद्धार्थनगर। होली और ईद के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत में स्वच्छता एवं सेवा कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई कर्मियों, रसोइयों, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक और सम्मानित सदस्यों को भव्य सम्मान समारोह में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन ग्राम सचिवालय में हर्षोल्लास और सम्मान की भावना के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्वच्छता योद्धाओं का सम्मान

ग्राम पंचायत में स्वच्छता की रीढ़ कहे जाने वाले सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनमें आदरणीय कनैहया लाल, सुखबली और प्रदीप का नाम शामिल है, जिन्होंने ग्राम पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अमूल्य योगदान दिया है।

विद्यालयों में पोषण और सेवा के लिए सम्मानित रसोइये

गणेशपुर के कम्पोजिट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय देवी नगर, प्राथमिक विद्यालय रमवापुर उत्तरी और प्राथमिक विद्यालय धिमरौली में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था संभालने वाले 10 समर्पित रसोइयों को उनके निःस्वार्थ सेवाभाव के लिए सम्मानित किया गया। इन रसोइयों ने बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पंचायत कर्मियों और सहयोगियों को मिली विशेष पहचान

ग्राम पंचायत में सेवाएं देने वाले रोजगार सेवक कुलदीप गिरि, पंचायत सहायक कृष्ण मोहन गिरि और सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर श्रीमती किरण को भी समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनका निरंतर योगदान ग्राम पंचायत के सुचारू संचालन में सहायक रहा है।

ग्राम के सम्मानित सदस्यों को किया गया अंगवस्त्र अर्पित

ग्राम पंचायत के विकास और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाले 15 सम्मानित सदस्यों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इनमें रामकुमार, शेष राम गिरि, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सई, श्री कृष्णा, श्रीमती सुंदरी और श्रीमती मजहरूननिसा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तित्व शामिल रहे।

गांव के शिक्षकों और वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति

इस भव्य कार्यक्रम में गांव के शिक्षकों और वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संदीप चौरसिया, मास्टर घनश्याम शुक्ल, मास्टर आलोक श्रीवास्तव, मास्टर अर्पित पटेल, मास्टर अविनेश गौड़, मास्टर विजय बहादुर, शिक्षा मित्र श्रीमती रीता, रूदल काका और बदल चौधरी समेत कई सम्मानित ग्रामवासी कार्यक्रम के साक्षी बने।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत में इस तरह के आयोजनों से समाज में एकजुटता और सेवा भावना को बढ़ावा मिलता है। इस कार्यक्रम ने साबित किया कि जो लोग चुपचाप समाज के विकास में योगदान देते हैं, उन्हें पहचान और सम्मान मिलना ही चाहिए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
18:29