हसीब खान के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, चाहने वालों ने चांद रात पर किया भव्य स्वागत

नियमतुल्लाह खान 

सिद्धार्थनगर/उतरौला। ईद की चांद रात इस बार उतरौला के लोगों के लिए खास बन गई, जब पूर्व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हसीब खान महाराष्ट्र पहुंचे। जैसे ही यह खबर फैली, उतरौला विधानसभा के हजारों लोग अंधेरी ईस्ट, गुप्ता कंपाउंड में इकट्ठा हो गए और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

व्यस्त चांद रात में भी हसीब खान से मिलने उमड़ी भीड़

जहां चांद रात को लोग आमतौर पर ईद की खरीदारी और तैयारियों में मशगूल रहते हैं, वहीं उतरौला विधानसभा के लोग हसीब खान से मिलने के लिए घंटों इंतजार करते रहे। इस दौरान बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे सभी उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे।

हसीब खान ने दिल से जताया आभार

जैसे ही हसीब खान अपने चाहने वालों के बीच पहुंचे, पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर गया। उन्होंने देरी से पहुंचने के लिए सभी से माफी मांगी और दिल से ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने लोगों के प्यार और समर्थन के लिए बार-बार शुक्रिया अदा किया।

लोकप्रियता में लगातार इजाफा, युवाओं में जबरदस्त क्रेज

हसीब खान के स्वागत में उमड़ी बेमिसाल भीड़ ने यह साफ कर दिया कि उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। खासकर युवा वर्ग में उनके प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

ईद की चांद रात पर हसीब खान के प्रति लोगों की मोहब्बत और समर्थन ने यह जता दिया कि वह सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि जनता के दिलों के करीब हैं।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
15:56